
विनसर प्रकाशन द्वारा "उत्तराखण्ड इयर बुक" का हिन्दी एवं अंग्रेजी में वर्ष 2003 से नियमित रूप से प्रकाशन किया जा रहा है। वर्ष 2025 का नवीन संस्करण प्रकाशित हो चुका है। इस संस्करण को समसामयिकी 2024, लोकसभा चुनाव-2024, अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा, पेरिस ओलंपिक में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी, बजट-2024-2025 पर केन्द्रित किया गया है।